आज के समय में ऊर्फी जावेद बॉलीवुड का एक ऐसा नाम बन चुका है जो कि लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहा है वहीं अभिनेत्री ने यह भी सीख लिया है कि किस प्रकार से सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बना रहना है वह जानती हैं कि जो बॉलीवुड की दुनिया में गुमनाम हो जाता है उनको कोई भी नहीं पूछता ऐसे में बॉलीवुड का सीधा सा एक नियम है किसी भी तरीके से बस सुर्खियों में बने रहो!
अगर आपको भी चर्चा में बने रहना है तो आप हमेशा ही बॉलीवुड में बने रहेंगे ऐसे तो बिना किसी टैलेंट के भी यहां पर आप आराम से पिक सकते हैं यूं तो बॉलीवुड में ना जाने कितने लोग हर रोज आ जाया करते हैं लेकिन गायब हो जाते हैं और उन लोगों में टैलेंट भी काफी होता है लेकिन उन्हें खुद को चर्चा में लाना नहीं आता है यहां तक कि बॉलीवुड के यह कलाकार चर्चा में रहने के लिए एक टीम भी रखते हैं जो इनको बताती हैं कि इस प्रकार चर्चा में बने रहना है!
लेकिन उर्फी जावेद कोई यह काम बखूबी आता है और हाल ही में अभिनेत्री एक इवेंट में भी पहुंची थी तो उन्होंने यहां पर भी कुछ अजीब गरीब तरीके के कपड़े पहन लिए थे वैसे तो इस बार उन्होंने पूरे कपड़े पहने हुए थे लेकिन ऊर्फी जावेद को कुछ अलग करने के लिए ही पहचाना जाता है उन्होंने इस दौरान अपनी चड्डी को ऊपर खींच रखा था और जब अभिनेत्री लोगों को बताना चाहती थी कि उन्होंने चड्डी पहनी हुई है वैसे तो यह ड्रेस देखने में काफी अजीब लग रही थी लेकिन क्या करें उटपटांग कपड़ों और उर्फी जावेद का रिश्ता ही एक अलग है!