नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी सप्ताह का आज पहला दिन है। ऐसे में अगर आप भी सस्ता सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। इस समय सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बिक रहा है। बीते कारोबारी सप्ताह में भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना 875 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 227 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई।
दो दिन बाद आज जारी होंगे नए रेट
दरअसल आज से नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो रही है. आज नए कारोबारी सप्ताह का पहला दिन है। इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली थी. ऐसे में आज सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की चाल कैसी रहती है.
उल्लेखनीय है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों को छोड़कर शनिवार और रविवार को दरें जारी नहीं करता है। यानी अब सोने चांदी के नए रेट सोमवार को जारी होंगे.
शुक्रवार को यह रहा सोने चांदी का रेट
नए साल 2023 के दूसरे कारोबारी सप्ताह के पांचवें और दूसरे दिन शुक्रवार को सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी जोरदार उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को सोना 365 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ, जबकि चांदी में 152 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई।
शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 365 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 56462 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. जबकि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 18 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ 56097 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को सोने के साथ चांदी की कीमत (Gold Price Update) में भी तेजी दर्ज की गई. शुक्रवार को चांदी 152 रुपये महंगी होकर 68115 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी के भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 67963 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे.