बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान को आज किसी की पहचान की जरूरत नहीं है! सलमान खान ने अपने करियर में काफी नाम और शोहरत कमाई है सलमान खान को भाईजान के नाम से भी जाना जाता है! वहीं सलमान खान के कैरियर की बात करें तो उन्होंने बीवी हो तो ऐसी फिल्म से शुरू किया था! इस फिल्म में सलमान खान ने एक कोटिंग एक्टर के रूप में रोल निभाया था लेकिन उनको काफी लोकप्रियता मैंने प्यार किया मूवी से मिली थी!
वहीं इस फिल्म में सलमान खान के साथ भागीरथी भी नजर आई थी! और इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था वहीं 2009 में सलमान खान ने वांटेड फिल्म करके अपनी किस्मत के दरवाजे खोल दिए थे! जिसके बाद सलमान खान ने ढेरों सारी फिल्मों में काम कर अपनी एक बहुत बड़ी पहचान बना ली है जिसके चलते आज सलमान खान को दुनिया भर में जाना जाता है!
लेकिन इस समय सलमान खान काफी चर्चा में बने हुए हैं और उनका चर्चा में आने की वजह काफी दुख भरी है और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके सामने एक बहुत बुरी खबर आई है जिसमें बताया जा रहा है! उन्होंने अपने एक खास करीबी को खोया है जिसकी वजह से सलमान खान अब तक हैरानी में है!
May u rest in peace my dear Sawaan ji. Have always loved n respected u. pic.twitter.com/SH3BhYxco8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2022
दरअसल सलमान खान जिस करीबी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि परिजन है!जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं! और यह बात खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है! वहीं सलमान खान ने ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि उनके करीबी दोस्त और मशहूर निर्माता सावन कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं!
इस बात का सलमान खान को इतना गहरा सदमा लगा है कि उनको अभी तक यकीन नहीं हो पा रहा है कि सावन कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे हैं और सलमान खान सावन कुमार को काफी करीब मानते थे इसलिए आज सलमान खान कि काफी चर्चाएं हो रही है और सोशल मीडिया पर उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है!