माधुरी दीक्षित जानी-मानी अभिनेत्री है और अपने जमाने में माधुरी ने एक से बढ़कर एक फिल्मो में काम किया है! इन दिनों की बात करे तो इस समय बतौर जज नजर आ रही हैं वह ‘झलक दिखला जा 10‘ में जज हैं! इनके अलावा इस शो में नोरा फतेही और करण जोहर भी जज के तौर है!
वही, सोमवार को पैपराजी ने अभिनेत्री माधुरी झलक दिखला जा के सेट पर स्पॉट किया है! इस दौरान अभिनेत्री लाल रंग की साड़ी दिखाई दी है! इसके साथ उन्होंने ऑफ वाइट सोल्जर का ब्लाउज कैरी किया था! ऐसे में माधुरी दीक्षित ने जमकर एक से बढ़कर एक पोज भी दिए हैं वही उनकी स्माइल है ने हर किसी को दीवाना बनाया है जिसके बाद यूजर्स ने लिप्स के शेप में बदलाव देखा और लिप सर्जरी की अटकले भी लगाने लग गए ऐसे में वीडियो पर कई लोगों ने लिखा है कि क्या उन्होंने बोटॉक्स करवाया है!
वही ऐसे में एक नहीं लिखा कि उन्होंने अपने चेहरे पर बोटॉक्स से क्या करवा लिया तो अन्य ने लिखा कि क्या यह सुनंदा पुष्कर है या माधुरी दीक्षित तो एक लिखते हैं कि बेहद ही ज्यादा बोटॉक्स !