हिंदी फिल्मों में हमेशा ही खतरनाक विलेन का रोल निभाने वाले डैनी डेंगजोंग्पा को तो आप सभी लोग जानते ही हैं! बॉलीवुड की फिल्मों में डैनी हमेशा ही विलेन के रोल निभाते हुए चले आए हैं जिसके चलते आज के समय में उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा मानी जाती हैं डैनी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग ही छाप बनाई है जो आज पूरे देश में प्रसिद्ध है!
ऐसे में अगर बात की जाए उनके जन्म की तो डैनी का जन्म 25 फरवरी 1948 को सिक्किम के गंगटोक में हुआ! जन्म के अनुसार उनका नाम शेरिंग फिंटसो डेंगजोंग्पा था लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें उनके नाम से काफी ज्यादा दिक्कत है आती थी जिसके बाद जया बच्चन ने उन्हें डैनी नाम दे दिया था जिसके बाद हमेशा ही उन्हें डैनी के नाम से पुकारा गया था!
डैनी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है जिसके चलते आज के समय में उन्होंने काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है ऐसे में आपको यह भी बता दें डैनी डेंजोंग्पा एक्टिंग के अलावा कई शौक रखते हैं जैसे कि टेबल टेनिस में डैनी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और फिल्म के बाद डैनी हमेशा ही सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ टेनिस खेला करते थे साथ में उन्हें गाने गाने का भी बड़ा शौक है!
अब बात की जाए डैनी डेंजोंग्पा की आखिरी फिल्म की तो वह 2019 में रिलीज हुई थी जिसका नाम मणिकर्णिका था! इस फिल्म में डैनी को आखरी बार देखा गया था और हमेशा ही सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और यही कारण है डैनी को लेकर सोशल मीडिया पर कोई अफवाह सुनने को नहीं मिलती है!